चितबड़ागांव / बलिया –
स्थानीय थाना क्षेत्र के श्री जमुना राम स्नाकोत्तर महाविद्यालय के परिसर में रविवार को 3:00 बजे शिक्षक दिवस के अवसर पर जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के तत्वावधान में उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह- 2021 आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि प्रो0 लल्लन सिंह पूर्व कुलपति हेमवती नंदन बहुगुणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर, गढ़वाल, उत्तराखंड व सारस्वत अतिथि उपेन्द्र तिवारी (मंत्री स्वतंत्र प्रभार) खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश सरकार रहे। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम आरंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो० कल्पना पान्डेय कुलपति जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय तथा संचालन डॉ प्रमोद शंकर पांडेथ ने किया। शिक्षक सम्मान समारोह के समापन उपरांत डॉ. धर्मात्मा नंद ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।