उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों को सौपा पत्र

बलिया –

5 माह से बकाया वेतन / पेंशन एवं जलनिगम को दो भागों में तोड़े जाने के विरोध में आज उ0प्र0 जल निगम के सिविल लाईन स्थित कार्यालय प्रांगण में जलनिगम में समस्त कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों की आम सभा उनकी प्रतिनिधि संस्था उ०प्र० जल निगम संघर्ष समिति के बैनर तले हुई। तथा रैली के.. रूप में परिवर्तित होकर कर्मचारी अधिकारी व सेवानिवृत्त बुजुर्ग जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर अपनी मांगों की पूर्ति के लिए मा० मुख्यमंत्री जी उ०प्र० सरकार को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को दिये।

मुख्य मांगे –

जलनिगम कर्मियों का 5 माह का वेतन / पेंशन तथा वर्ष 2016 से सेवानिवृत्त देयो का भुगतान कोणगार के माध्यम से किया जाय ।

पेयजल एवं सीवर की समग्र एवं समन्वित ब्यवस्था को ध्वस्त होने से बचाये जाय विषयक कर्मियों द्वारा प्रस्ताव पर कार्यवाही की जा।

जलनिगम के पुर्नगठन हेतु लिये गये एक पक्षीय निर्णय पर पुर्न विचार किया जाय।

सभा को सम्बोधित करते हुए उ०प्र० जल निगम संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी सतीश चन्द्र पाठक में कहा कि कर्मियों एवं बुजुर्ग सेवानिवृत्तों का माह अप्रैल से अगस्त तक 5 माह का वेतन / पेंशन नहीं मिला, जिसके कारण जीवन दुभर हो गया है। कोविड के द्वितीय लहर में समय से वेतन / पेंशन दिये जाने के शासनादेश एवं मा० मुख्यमंत्री जी के आदेश के बावजूद भी जलनिगम वेतन / पेंशन से वंचित है तथा जलनिगम में आदेश शासनादेवें की खुली अवहेलना हो रही है।

इसके अतिरिक्त वर्ष 2016 से सेवानिवृत्त कर्मियों के देयों तथा छठवें वेतनमान के एरियर का अब तक भुगतान नहीं हुआ हैं। जिसे कोशगार के माध्यम से अविलम्ब भुगतान करने की मांग की गयी।

श्री चन्द्रभूषण पटेल ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कर्मियों के 12 वर्षों से बकाया बोनस की मांग की।श्री अभिषेक रंजन नें जलनिगम को दो भागों में तोड़े जाने के विरोध करते हुए पेयजल, सीवरेज, ड्रेनेज तथा नदी प्रदूषण की समग्र एवं समन्वित प्रणाली को ध्वस्त होने से बचाने हेतु जलनिगम के समस्त कार्यों को किसी एक प्रशसनिक विभाग एवं किसी एक मंत्रालय के अधीन ही रखने की मांग की।

श्री राम चन्द्र राम नें जलनिगम कर्मियों को सरप्लस घोषित कर किसी अन्य विभाग में कमी के विना सहमति के जबरिया भेजे जाने का विरोध किया तथा शासन से सहायता की मांग की।श्री पंकज कुमार सिंह ने छठें वेतनमान के अन्तर्गत कार्यरत एवं पेंश्नर को शासनादेश के अनुसार 189% अनुसार महंगाई राहत देने तथा सप्तम् वेतनमान की मांग को पूरा करने की मांग की थी।

सभा में, अमरनाथ पाण्डेय, रामप्रवेश संतोष ओझा, निर्मला देवी, सुगंधी देवी, कमला, दीपक सिंह,राजेश सिन्हा, असफाक हुसैन, दुर्गेश पाठक, रामप्रवेश, बरमेश्वर राम, राधाकृष्ण, जितेन्द्र कुमार मिश्रा, अखिलेश कुमार सिंह ओमप्रकाश उपाध्याय, रविन्द्र कुमार, संतोष कुमार, ब्रहमान्नद, चन्दन गोंड, रविन्द्र श्रीवास्तव, रामविहारी सिंह, कृष्ण कुमार अनिल कुमार पाण्डेय, अवधेश कुमार शर्मा, महेन्द्र व आदि लोग की उपस्थित रही। सभा की अध्यक्षता श्री सिकन्दर पटेल एवं संचालन आजाद कुमार ने किया।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]