बलिया –
पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर पूरी तरह से एक्शन मूड में है। पहले शराब तस्करों तथा पियक्कड़ों के खिलाफ कार्यवाही , फिर ट्रैक्टर चालक के साथ अभद्रता करने पर टीएसआई को लाइन हाजिर और अब महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। एक साथ दो थाना प्रभारियों समेत तीन निरीक्षक तथा 16 उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। जनहित एवं प्रशासनिकहित में हुए इस फेरबल से विभागीय गलियारे में हलचल बढ़ गया।
एसपी ने नरही थाने के प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बाहदुर सिंह को बैरिया भेजा है, जबकि अपराध शाखा से राजकुमार सिंह को नरही तथा बैरिया के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्रा को अपराध शाखा की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, सीयर पुलिस चौकी प्रभारी अतुल कुमार मिश्र को रतसर पुलिस चौकी भेज गया है। उप निरीक्षक उमापति गिरी को पुलिस लाइन से नरही, सलिहारी यादव को डायल 112 से थाना कोतवाली, महेंद्र प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से फेफना, अनिल कुमार त्रिपाठी को थाना बैरिया से नगरा, कुंवर राय को गड़वार, राजेश्वर यादव को हल्दी, रामानंद को चितबड़ागांव, शिव कुमार पांडे को बैरिया से दुबहड़, भोला राम यादव को रेवती, जगदीश सिंह को दोकटी से सिकंदरपुर, रामनारायण को उभांव से फेफना, कृष्णा राज सिंह को दोकटी, राधेश्याम यादव को बांसडीह, अशोक कुमार पांडे को पकड़ी से रेवती, मोटू यादव को पेशी, सीओ बैरिया से थाना कोतवाली बलिया भेजा गया है।