बलिया –
जिला जज आलोक कुमार त्रिवेदी के निर्देश पर अपर जनपद न्यायाधीश ईसीएक्ट/नोडल अधिकारी हुसैन अहमद अंसारी की अध्यक्षता में बैंक फ्री ट्रायल की बैठक बुधवार को दीवानी न्यायालय प्रांगण में स्थित एडीआर भवन पर हुई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/ सिविल जज (सीडी) सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया की बैठक में बैंक से संबंधित मामले 11 सितम्बर को लग रहे राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक संख्या में निस्तारण कराने पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में लीड बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया आदि के मैनेजर उपस्थित रहे।