बलिया –
पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर के निर्देश पर अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस को मिली सफलता। बता दें कि क्षेत्राधिकारी नगर भूषण वर्मा व थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा के नेतृत्व में उप निरीक्षक चक्रपाणि मिश्रा मय फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर जनेश्वर मिश्र सेतु के पास मंगलवार की 3:00 बजे अभियुक्त आफताब खान पुत्र फिरोज खान निवासी रघुनाथपुर थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया। जबकि वाहन में बैठे तीन व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर बन्धे के नीचे की तरफ भागने में सफल रहे। अभियुक्त के कब्जे से एक मैक्सिमो महिंद्रा गाड़ी में 711 शीशी 180ml की व 20 बोतल 750ml की व्हिस्की अंग्रेजी शराब का तथा दो अदद मोबाइल बरामद किया गया। इस संबंध में थाना कोतवाली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई ।वही थाना कोतवाली व एसओजी के संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एक मारुति स्विफ्ट कार में 75 बोतल 750ml की कुल 56.25 लीटर अंग्रेजी शराब दो आदत नंबर प्लेट, एक अदद मोटरसाइकिल यामाहा व चार शातिर शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार किए गए।
बता दें कि क्षेत्राधिकारी नगर भूषण वर्मा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्र के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुनील कुमार सिंह व उपनिरीक्षक चक्रपाणि मिश्रा व एसओजी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर टोल टैक्स, टैक्सी स्टैंड भृगु आश्रम के पास मंगलवार को 4:30 पर चारों अभियुक्तों को जिसमें राज नारायण सिंह पुत्र स्वर्गीय नंद जी निवासी बलुआ ब्रह्मापुर बक्सर बिहार, पीयूष कुमार श्रीवास्तव पुत्र श्री प्रकाश श्रीवास्तव निवासी मोहम्मदपुर दरियापुर सरण बिहार, मोहित कुमार सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी सराय बरात तरैया सरण बिहार, धर्मवीर कुमार पुत्र विभूति सिंह निवासी कोहड़ौर वाजिदपुर करपी अरवल बिहार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की कार मारुति स्विफ्ट की तलाशी से 75 बोतल 750ml की अंग्रेजी शराब, दो फर्जी नंबर प्लेट तथा एक अदद यामहा मोटरसाइकिल बरामद किया गया।