श्री कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी हुई पूरी ,सजने लगे जेल और पुलिस लाइन

बलिया –

जिला कारागार और पुलिस लाइन सहित विभिन्न स्थानों पर भगवान श्री कृष्ण के जन्माष्टमी के अवसर पर पूजन दर्शन आदि की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला जेल के विशेष कक्ष में भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा स्थापित करने के साथ ही पुलिस लाइन में आयोजित जन्माष्टमी उत्सव की तैयारियां पुलिस कर्मियों द्वारा जोरो से की जा रही है। मंदिर परिसर को अंदर बाहर से रंग रोगन करो साफ-सुथरा किया जा रहा है जहां भगवान श्री कृष्ण की प्रत्येक वर्ष की भांति झांकियां सजाई जाएगी।

जन्माष्टमी की तैयारी को देखते हुए नगर में विभिन्न स्थानों पर पूर्व में निर्धारित स्थानों पर विशेष तौर पर साफ सफाई की जा रही है। सोमवार की अर्ध रात में भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जाएगा। जिसे लेकर पुलिस लाइन में स्थित मंदिर में गत 3 दिनों से पुलिस कर्मियों द्वारा पूजन, दर्शन को आने वाले श्रद्धालु के आवागमन के मार्गों को साफ सुथरा एवं जल जमाव रहित बनाने का युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]