शहीद स्मारक संरक्षण समिति की हुई बैठक ,सौपा ज्ञापन

चितबड़ागांव / बलिया –

स्थानीय वृंदावन तिवारी शहीद स्मारक के सुंदरीकरण के दौरान छत एवं वरजे के निर्माण के लिए किए जा रहे सैंटरिंग के दौरान पूर्व चेयरमैन बृज कुमार सिंह एवं शहीद स्मारक संरक्षण समिति के अध्यक्ष दयानंद तिवारी के नेतृत्व में शहीद स्मारक पर रविवार दोपहर एक बैठक की गई। बैठक में सुंदरीकरण व निर्माण पर चर्चा चल ही रही थी कि प्रभारी अधिशासी अधिकारी एवं चितबड़ागांव थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे।शहीद स्मारक संरक्षण समिति के अध्यक्ष दयानंद तिवारी द्वारा सब की उपस्थिति में नगर पंचायत के प्रभारी अधिशासी अधिकारी (ई ओ)को एक पत्रक सौंपा गया।

पत्रक में अपील की गई है कि किसी भी शहीद स्मारक पर अशोक स्तंभ के ऊपर छत नहीं बनाया गया है यदि ऐसा करना अनिवार्य है तो छत की जगह पर शिल्प कला से नक्काशी करते हुए अशोक स्तंभ के ऊपर एक छतरी का निर्माण करा दिया जाए। अगर इसके बावजूद भी लगता है कि छत का निर्माण अनिवार्य है तो छत बनाया जाए लेकिन छत पर से बरजा न निकाला जाए क्योंकि ऐसा करने से सामान से लदे बड़ी गाड़ियों का आवागमन में भारी बाधा उत्पन्न होगी ।अतः समय रहते हुए इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए। अन्यथा हम धरना प्रदर्शन व अनशन पर बैठने के लिए बाध्य होंगे।

उक्त अवसर पर शहीद स्मारक संरक्षण समिति के अध्यक्ष दयानंद तिवारी एवं पूर्व चेयरमैन बृज कुमार सिंह के साथ भाजपा नेता अमरजीत सिंह, मोती चंद्रगुप्त, ओम प्रकाश वर्मा, हरिनारायण चौरसिया, प्रदीप गुप्ता, पप्पू गुप्ता, इत्यादि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]