विडियों वांलटियर्स के नेतृत्व में चलाया जा रहा जागरुकता अभियान हुवा समपन्न

चिलकहर / बलिया –

देश के सबसे बडे कम्यूनिटी मीडिया नेटवर्क ” विडियों वांलटियर्स ” गोवा के दिशा- निर्देश में पूरे देश में चलाये जा रहे ” जान जाओं -जान बचाओं ” कोविड 19 जागरुकता अभियान के तहत बलिया में भी 28- 29 अगस्त के बीच दो दिवसीय जागरुकता अभियान दस गांवों के बीच चलाया गया । इस अभियान के तहत लोगों के बीच कोरोना और वैक्सीन को लेकर फैले अफवाहों के प्रति जागरुक करने हेतु पर्चे वितरित कर जागरुक करने का कार्य किया गया । इसके साथ ही विभिन्न तरह के आडियों को लाउडस्पीकर के माध्यम से बजाकर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने हेत्तु प्रेरित किया गया। जिसका ग्रामीण जनता पर बहुत ही सकरात्मक प्रभाव देखा गया ।

इस कार्यक्रम में आयोजक एंव विडियों वांलटियर्स के जिला सामुदायिक संवाददाता जयराम अनुरागी के नेतृव में लाउडस्पीकर एंव वैनर लगे एक वाहन के माध्यम से वांलटियर्स साथियों ने असनवार , बसनवार , कुकुरहां ,भादपा , मलकौली ,रघुनाथपुर , चोगडा ,परसिया ,सवन , ताखा और भरथीपुर आदि गावों में डोर – टू – डोर जाकर कोविड 19 से बचने हेत्तु अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने की अपील की।

उक्त कार्यक्रम के आयोजक श्री अनुरागी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना एंव वैक्सीन के प्रति लोगों मे फैले अफवाहों के प्रति लोगों को जागरुक कर उन्हें जान जाने से बचाया जाये। यह तभी सम्भव है जब लोग इस महामारी के बारे मे सही जानकारी रखेंगें। इसलिए इस अभियान का नाम भी ” जान जाओं -जान बचाओं ” रखा गया है। दो दिवसीय इस अभियान में दर्जनों गांव के लगभग पच्चीस हजार लोगों के बीच इस अभियान को चलाया गया । लोगों ने अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने हेत्तु आश्वस्त भी किया है।

अभियान मे प्रमुख रुप से भाग लेने वालो में गौरी शंकर राजभर प्रधान,विनय कुमार पांण्डेय, प्रधान ,सुभाष चन्द प्रधान,दिनेश राजभर , रवीन्द्र कन्नौजिया प्रधान प्रतिनिधि , अजीत राजभर प्रधान प्रतिनिधि , मुन्नू राम पूर्व प्रधान प्रतिनिधि , सुनील कमार यादव , एस.के. रंजन , श्रीनिवास जोशी , अरविन्द भारद्वाज , रंजीत राजभर , नाथ ,संतोष कुमार बी,डी.सी.,अविनाश कुमार आदि लोग प्रमुख रहे ।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]