एसपी बलिया की बड़ी कार्यवाही , सात पुलिसकर्मी किए गए लाइन हाजिर

बलिया –

पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने एक साथ 6 थानों के 7 पुलिसकर्मियों पर कार्यवाई करते हुए उन्हें पुलिस लाईन भेज दिया। इसके अलावा पुलिस लाइन से एक महिला कांस्टेबल को चितबड़ागांव भेजा गया है। सूत्रों की माने तो लाइन में भेजे गए कॉन्स्टेबलों की गिनती अपने अपने थाने के खास सिपाहियों में की जाती है।

इनके ऊपर की गयी कार्यवाही के पीछे पशु तस्करी को जोड़कर भी देखा जा रहा है। लाइन में भेजे जाने वालों में हेड कांस्टेबल मनोज सिंह रेवती, कां0 बृजेश सिंह उभांव, का0 लवकुश पाठक दुबहड़, का0 मंजीत यादव व देवनाथ बैरियां, का0 भानु पांडेय नगरा व का0 कमलेश कुमार यादव दोकटी का नाम शामिल है। इसके अलावे महिला कांस्टेबल प्रियंका यादव को पुलिस लाइन से सीसीटीएनएस भेजा गया।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]