![Voice Reader](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
बलिया –
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के परसिया नंबर 2 (हरनहा) गांव में करेंट की चपेट में आने से एक किशोर झुलस गया। उसे आनन-फानन में सीएचसी रसड़ा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
बताया जा रहा है कि परसिया नम्बर 2 (हरनहा) निवासी विनय चौहान (15) पुत्र मदन चौहान शनिवार की रात बोर्ड में पंखा का प्लग लगा रहा था, तभी मौत ने उसे चपेट में ले लिया। विनय की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।