संगठित होकर अपने हितों के लिए सघर्ष करें-अनिल सिंह

रसड़ा / बलिया –

क्षत्रिय समाज असंगठित होने के कारण राजीनीति,समाज,ठेका, रोजी-रोटी, नौकरी आदि सहित हर क्षेत्रों में पिछड़ता जा रहा है। यहां तक कि समाज में आज के दौर में उसे अपमानित भी होना पड़ रहा है ।

आज समाज में अपनी पुरानी प्रतिष्ठा को कायम रखना है तो इस समाज को जागरूक एवं संगठित होना पड़ेगा ।उक्त बातें क्षत्रिय भारत महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अनिल सिंह ने रसड़ा ब्लॉक के सराय भारती गांव में दिनेश सिंह के आवास पर क्षत्रिय भारत महासभा की परिचायक बैठक में बुधवार को देर शाम कहा। श्री सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज को राजभर समाज से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है जिनकी संख्या मात्र 3% प्रतिशत है।

आज ओमप्रकाश राजभर ने जब राजभर समाज को संगठित किया तो इस समाज की प्रतिष्ठा बढ़ गई किसी को राज्यसभा सांसद तो किसी को बलिया जनपद का प्रभारी मंत्री तो किसी को विधायक सहित आदि पदों से नवाजा गया।


लेकिन हमारी संख्या 9%प्रतिशत होने के बावजूद संगठित न होने के कारण कोई पूछने वाला नहीं है ।ऐसा नहीं है कि आजादी से पहले हम लोगों की संख्या बल अधिक थी लेकिन हमारे समाज के 10 लड़के जहां खड़े हो जाते थे तो किसी को हमारे साथ बद्तमीजी करना तो दूर उन्हें खड़ा होने तक की हिम्मत नहीं होता था क्योंकि उस समय हमारा समाज संगठित होता था।

क्षत्रियों में एकजुटता न होने के कारण विभिन्न राजनीतिक पार्टियां उनको अपमानित कर रही है जबकि अन्य जातियां उत्तर प्रदेश में हमसे कम होने के बावजूद संगठित होने के कारण सम्मान पा रही उन्होंने कहा कि आरक्षण लगाकर सुख सुविधाओं से हमें वंचित किया जा रहा है। सीलिंग लगाकर सरकार हमारी जमीनों को ले ली गई। हमारे समाज के ही लोग जब पद पा रहे हैं तो क्षणिक वोट के लालच में अपने समाज के हित के विपरीत बयान देकर अपने कुल को कलंकित कर रहे हैं ।

बैठक को (प्रदेश सचिव) आनंद प्रकाश सिंह, जिला उपाध्यक्ष रमेश सिंह गुड्डू, संगठन मंत्री मृत्युन्जय सिंह, पुर्व प्रधान मलप, अमरजीत सिंह, छात्र नेता तुषार सिंह, सियर ब्लाक अध्यक्ष अमरजीत सिंह, ने संबोधित किया।प्रदीप कुमार सिंह ब्लाक उपाध्यक्ष रसड़ा, अविनाश सिंह युवा सचिव रसड़ा, श्रीकान्त सिंह, दीपक सिंह, विशाल सिंह, अकिंत सिंह, आशुतोष सिंह, पिन्टू सिंह समस्त क्षत्रिय भारत महासभा रसड़ा बलिया के द्वारा करीब 2 दर्जन लोगों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता शमशेर बहादुर सिंह और संचालन विशाल सिंह ने किया इस कार्यक्रम में उपेन्द्रनाथ सिंह (ब्लाक उपाध्यक्ष गड़वार) सर्व जीत सिंह ( ब्लाक उपाध्यक्ष सोहाव) धनन्जय सिंह (कोषाध्यक्ष सोहाव) राज मंगल सिंह (सचिव) पिन्टू सिंह मिडिया प्रभारी बिधान सभा रसड़ा , जितेन्द्र कुमार सिंह (बिकाश सिंह)मिडिया प्रभारी पुर्वांचल, पप्पू सिंह, सत्यम सिंह व क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहें

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]