पेड़ पे लटका मिला युवक का शव , मचा हड़कंप

चिलकहर / बलिया –

गडवार थाना क्षेत्र के हजौली पोखरे पर बुधवार की दोपहर में एक युवक का पेड़ से लटका शव मिला । आसपास के लोगों ने जब देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।

गड़वार थाना क्षेत्र के कुकुरहा निवासी बीकुमार राजभर 35 वर्ष घर से सुबह निकला था। दोपहर बाद उसका शव पेड़ पर लटका हुआ मिला। उक्त युवक रस्सी के सहारे गले में फांसी लगा लियाा था।आसपास के बच्चों ने उसे पेड़ से लटके देखा तो इसकी सूचना लोगों को दी। उसके बाद लोगों ने इसकी सूचना गडवार पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।बीकुमार के मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है वहीं मृतक की पत्नी भी मायके गई हुई है। मृतक छ: बहनों मे एकलौता भाई था तथा इसकी दो छोटी – छोटी बेटियाँ है। घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]