बैरिया / बलिया –
करीब डेढ़ महीने बाद भी स्थानीय थाना क्षेत्र में 7 जुलाई को दिन-दहाड़े हुई पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलबीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। मृतक के परिजनों ने लगभग डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर निराशा जताते हुए धरना दिया।जलेश्वर सिंह के परिजनों समेत दर्जनों लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बैरिया तिमुहानी स्थित मैनेजर सिंह की मूर्ति के सामने एनएच 31 पर बैठ गए जिसमे चलते एनएच 31 पर घण्टों जाम लगा रहा।पीड़ित परिवार ने बैरिया क्षेत्र के ही हरि सिंह पर हत्या का साजिश रचते हुए हत्या कराने का आरोप लगाया है।
परिजनों का कहना है कि हरि सिंह का पूर्वांचल एवं बिहार में काफी प्रभाव है और पुलिस दबाव में उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है। परिजनों ने कहा कि हरि सिंह से परिवार के सदस्यों को जान-माल का खतरा बना हुआ है, हरि सिंह फरार हैं जो साक्ष्यों को भी प्रभावित करेगा।मौके पर पहुंचे बैरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार मिश्रा ने परिजनों को समझा-बुझाकर के 15 दिन का समय लेने के बाद वहां से धरना समाप्त हुआ।धरना में माता तेतरी देवी, नितेश सिंह, बबलू सिंह, अमित वर्मा, धर्मेंद्र यादव, भोलू सिंह, शामिल रहे।वही बबलू सिंह का कहना है कि यदि अपराधी हरि सिंह 15 दिन के अंदर गिरफ्तार नहीं हो रहा है तो इसी स्थल पर हम लोग आत्मदाह करने के लिए विवश होकर आत्मदाह करेंगे।