बलिया –
लखनऊ में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभागार में बैठी महिलाओं ने एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देखा। इस दौरान जब राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जिले की बेसिक शिक्षिका प्रतिमा उपाध्याय को सम्मानित किया तो सभागार में बैठी शिक्षिकाएं व अन्य महिलाएं गौरान्वित हो उठीं। निश्चित रूप से महिलाएं और बेहतर कार्य करने के प्रति प्रेरित होती दिखाई दीं। बता दें कि प्रतिमा उपाध्याय प्राथमिक विद्यालय अमृतपाली पर बतौर प्रधानाध्यापिका तैनात हैं।