वाराणसी अंचल के उप महाप्रबंधक ने बलिया पहुँचकर किया बाढ़ प्रभावित लोगों में राहत सामग्री वितरित

बलिया –

भारतीय स्टेट बैंक वाराणसी अंचल के उप महाप्रबंधक चंद्र भूषण कुमार सिंह का बलिया जिले में आज प्रथम आगमन हुआ।उन्होंने बलिया रीजन के शाखा प्रबंधको के साथ बैठक की एवं अपने सम्बोधन में कहा कि जब से मै वाराणसी में ज्वाइन किया हूँ , तब से मेरी उत्कंठा रही कि बलिया जैसे ऐतिहासिक, पौराणिक व साहित्यिक धरती पर चलकर वहाँ की मिट्टी को नमन करूँ।आज मै यहाँ पहुँचकर अपने को धन्य मानता हूँ।उन्होंने कहा कि मैं विद्यार्थी जीवन से इस जिले के बारे में सुना करता था व किताबों में भी यहाँ कि गाथा पढ़ा करता था।

बैठक में इस रीजन के ब्यवसाय बढ़ाने हेतु शाखा प्रबंधको से कोई कोर कशर न छोड़ने हेतु कहा।इसी क्रम में बलिया सिटी शाखा में हाई नेट वर्थ ग्राहकों के लिए अलग से काउंटर का शुभारंभ माननीय उप महाप्रबन्धक के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।

उपमहाप्रबंधक द्वारा दुबे छपरा पहुँचकर बाढ़ प्रभावित ब्यक्तियों में बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया गया इस पूरे कार्यक्रम में उनके साथ बलिया के क्षेत्रीय प्रबंधक रंजीत कुमार, मुख्य प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार साथ रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में निमेष सिंह शाखा प्रबंधक व लल्लन पाण्डेय प्रबंधक की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]