बलिया –
समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में सबसे ज्यादा व्यापारी हित में फैसले हुए हैं, जैसे चुंगी प्रथा समाप्त करना, आवश्यक वस्तु अधिनियम धारा 3/7 शिथिल करना, इंस्पेक्टर राज समाप्त करना, पंजीकृत व्यापारियों की नि:शुल्क व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना, जटिल वैट को लागू न करना इत्यादि, इसलिए समाजवादी व्यापार सभा के साथियों को व्यापारियों के बीच जाकर समाजवादी पार्टी द्वारा किए व्यापारी हित में किए गए फसलों एवं लाभ को बताना चाहिए।व्यापारियों के सहयोग से समाजवादी पार्टी की सरकार 2022 में बनाने एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पुनः उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए समाजवादी व्यापार सभा, अपने प्रदेश अध्यक्ष व विधायक संजय गर्ग के नेतृत्व में प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत सभी 18 मंडलों में संगठन को चुस्त दुरुस्त करने के लिए कार्य कर रही है।इसी क्रम में आजमगढ़ मण्डल के बलिया जनपद में कचहरी रोड स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर समाजवादी व्यापार सभा के तत्वाधान में आयोजित जिला कमेटी एवं समस्त विधान सभा के अध्यक्ष व महासचिवों की संगठनात्मक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष बनारसी प्रसाद वर्मा संचालन वरिष्ठ सपा नेता परवेज रोशन तथा जिला महासचिव मनोज गुप्ता ने बैठक में अतिथियों का स्वागत कमेटी के साथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। तथा जिला कमेटी के नए पदाधिकारियों को अतिथियों द्वारा मनोनयन पत्र वितरित किया गया।
बैठक में विशिष्ठ अतिथि के रूप में बलिया नगर पंचायत के पूर्व चैयरमैन, समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव एवं आजमगढ़ मण्डल प्रभारी ने अपने संबोधन में कहा कि आजमगढ़ मण्डल के तीनों जिले बलिया, मऊ तथा आजमगढ़ में समाजवादी व्यापार सभा के नेतृत्व में विधान सभाओं तक संगठन को मजबूत किया जा रहा है, जिसके बाद इसी अगस्त माह के अंत में प्रत्येक जिलों में भव्य जिला व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष बनारसी प्रसाद वर्मा ने कहा कि जिला कमेटी द्वारा समस्त विधान सभाओं के प्रत्येक मुख्य बाजारों की सूची बनाकर इकाई अध्यक्ष बनाने का भी कार्य किया जायेगा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, स.व्या.सभा के प्रदेश सचिव पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता, वरिष्ठ नेता साथी रामजी गुप्ता, जिलाध्यक्ष बनारसी प्रसाद वर्मा, महासचिव मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, दयाशंकर गुप्ता, प्रमोद जायसवाल (मोदी), हरि प्रसाद केशरी, कोषाध्यक्ष विजय वर्मा, सचिव संतोष सोनी, अखिल वर्मा, बृजेश सोनी, जमशेद आलम राईन, विधान सभा बलिया सदर के अध्यक्ष सीए अमित सिंह, फेफना विस के गोविंद जी गुप्ता, बैरिया विस के छोटे लाल वर्मा, रसड़ा के पिंटू अंसारी, सिकंदरपुर विस के रवि जायसवाल, बांसडीह विस के संतोष गुप्ता, दीपक गुप्ता, संतोष सेठ, बाला जी शर्मा, सुनील गुप्ता, दानिश बेलाल अंसारी, रमाशंकर यादव, अमीर खान, रवि शंकर गुप्ता कल्लू, मंटू गुप्ता, दिनेश शर्मा, जितेन्द्र गुप्ता, सरोज खान, बिट्टू खान, अमित श्रीवास्तव, राहुल यादव, भूपेंद्र सिंह, अमरनाथ आदि उपस्थित थे।