बोलोरो और बाइक की हुई जोरदार टक्कर मौके पर बाइक चालक की हुई मौत

बलिया –

नगरा थाना क्षेत्र के नगरा गड़वार मार्ग पर सोनाडी प्राथमिक विद्यालय के समीप तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को धक्का मारने के बाद पेड़ मे जोरदार टक्कर मार दिया । घटना में बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि किशोर व बोलेरो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों घायलों को रेफर कर दिया।

बताते चलें कि नगरा थाना क्षेत्र के गोठाई निवासी 18 वर्षीय दुर्गेश यादव पुत्र अशोक यादव अपने भाई 12 वर्षीय आदित्य के साथ बाइक से बछईपुर दवा लेने के लिए जा रहा था। अभी वह सोनाडी प्राथमिक विद्यालय के समीप ही पहुंचे ही थे कि तभी काल बनकर गड़वार के तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने असंतुलित होकर बाइक में धक्का मार दिया तथा पेड़ से टकरा कर पलट गई। जिससे बाइक व बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। वहीं घटना में दुर्गेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।


जबकि आदित्य व बोलेरो चालक थाना क्षेत्र के परशुरामपुर निवासी लाल बहादुर सिंह घायल हो गए। आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति देख दोनों को रेफर कर दिया। आदित्य के परिजन उसे उपचार हेतु मऊ लेकर चले गए। वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा बनाकर पीएम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो चालक शराब के नशे में था इस घटना से ही कुछ ही मिनट पहले उसने बड़वा चट्टी पर किसी दूध वाले साइकिल सवार को धक्का मार भाग रहा था।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]