महिला चिकित्सालय में मनाया गया ‘कन्या जन्मोत्सव’

बलिया –

मिशन शक्ति योजनान्तर्गत जिला महिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर केक काटकर बेटी के जन्म की खुशियां साझा की गई। मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडेय ने बालिकाओं के जन्म पर उनके माता-पिता को मिठाई व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चों के लिए बेबी किट भी भेंट किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बेटियों का होना सौभाग्य की बात है। विभिन्न क्षेत्रों में बेटियों ने अपना परचम लहराया है। कार्यक्रम में जिला प्रेाबेशन अधिकारी मु. मुमताज, सीएमएस डॉ सुमिता सिन्हा, सह विधि परिवीक्षा अधिकारी अर्चना दूबे, महिला कल्याण अधिकारी पूजा सिंह, वन स्टॉप सेंटर मैनेजर प्रिया सिंह आदि मौजूद थीं।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]