लखीसराय, बिहार –
आगामी 10 अगस्त को शहर के टाउन हाँल में होनेवाली जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन सह कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए संगठन के कार्यकर्ता अंतिम रूप देने की तैयारी में जुट गई। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन लखीसराय इकाई की के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता मे जिला महासचिव राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व मे पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।
जिसमें समारोह को भव्य व ऐतिहासिक समारोह बनाने के लिए लखीसराय शहर में अधिक से अधिक होर्डिंग, बैनर लगाने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम भव्य रूप देने के लिए इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला महासचिव राजेश कुमार वर्मा (प्रभात खबर) के नेतृत्व में एक बैठक हुई। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विस्तृत विचार विमर्श की गई। इस मौके पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महासचिव राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि 10 अगस्त को लखीसराय टाउन हाँल में जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन सह कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी, विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय जिला प्रशासन, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत सम्राट भाग लेंगे।
इस सम्मान समारोह में कोरोना काल के दौरान समाज का सेवा करने वाले 11 महान विभूतियों को कोरोना वारियर्स सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में समाज में पत्रकारों भूमिका एवं उनके सुरक्षा पर सेमिनार किया जाएगा। इस समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी तैयारी कर ली गई है। बैठक में विश्वनाथ गुप्ता, मनोज कुमार,विजय झा,सुशील कुमार, चांद किशोर, कुमार हिमांशु,चंदन कुमार, संतोष पाण्डेय, अमलेश पाण्डेय सहित अन्य उपस्थित थे।