नगर विधानसभा के 3.5 लाख को मिल रहा निःशुल्क राशन: राज्यमंत्री

बलिया:

राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने शहर के गुदरी बाजार स्थित उचित दर दुकानदार के यहां पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों में राशन वितरण किया। प्रदेश सरकार की ओर से मिले वाटरप्रूफ बैग में राशन किट दिया गया।

इस अवसर पर श्री शुक्ल ने कहा कि कोरोना काल के दौरान पूरे भारत के गरीबों के दर्द को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी ने नजदीक से महसूस किया। कोई भूखा नहीं सोए, इसका संकल्प लेते हुए महीने में दो बार फ्री राशन देने की योजना का शुभारंभ किया। इसके तहत भारत में 80 करोड़ व प्रदेश के 15 करोड़ को निःशुल्क राशन दिया जा रहा है। अकेले नगर विधानसभा के साढ़े तीन लाख लोगों को निःशुल्क राशन मिल रहा है। राशन वितरण के दौरान राज्यमंत्री ने लाभार्थियों का हाल-चाल भी जाना।

इससे पहले उचित दर दुकानदार शिवकुमार गिरी ने माल्यार्पण कर राज्यमंत्री शुक्ल का स्वागत किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के रामकुमार ‘मुन्ना’, डिंपल सिंह, मनीष सिंह गुड्डन आदि थे। अध्यक्षता अभिषेक सोनी व संचालन संजीव कुमार डम्पू ने किया।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]