राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों को किया नि:शुल्क राशन वितरण

बलिया –

हनुमानगंज ब्लॉक के कपूरी में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों को नि:शुल्क राशन वितरण किया। प्रदेश सरकार की ओर से मिले वाटरप्रूफ बैग में तीन किग्रा गेहूँ, दो किग्रा चावल का वितरण किया।

मंत्री श्री तिवारी ने कहा कि गरीब परिवार के लाभार्थियों को निःशुल्क राशन के अलावा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हर प्रकार की सुविधाएं मिल रही है, जिसमें पीएम आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना, उज्जवला योजना, शौचालय, जननी सुरक्षा योजना व मातृत्व वंदना योजना आदि शामिल है। इस अवसर पर पूर्ति निरीक्षक रत्नेश सिंह, ग्राम प्रधान अभय वर्मा, कोटेदार विक्रेता मुन्नी देवी व ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]