मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने “अन्न महोत्सव ” का लिया जायजा

बलिया –

मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत व जिलाधिकारी अदिति सिंह ने भ्रमण कर ‘अन्न महोत्सव’ का जायजा लेते रहे। जिले भर के अधिकारियों से संपर्क करके राशन वितरण व्यवस्था पर नजर बनाए रखा। दोनों अधिकारियों ने पियरिया, रसूलपुर, गुरगुजपुर समेत कुछ उचित दर दुकानों पर लाभार्थियों के बीच राशन किट का भी वितरण किया। साथ ही लाभार्थियों से बातचीत कर राशन वितरण की पारदर्शिता का सत्यापन किया।

लाभार्थियों से बातचीत में जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना काल में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की दिक्कतों को समझते हुए निःशुल्क राशन देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की गई। इसके तहत मुफ्त अनाज दिवाली तक मिलेगा। साथ में डीएसओ कृष्ण गोपाल पांडेय व अन्य अधिकारी थे।

प्रधानमंत्री का संवाद सुन उत्साहित दिखे ग्रामीण

अन्न महोत्सव के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। उन्होंने महिला लाभार्थियों से उनके घर गृहस्थी से जुड़ी जानकारी ली। महिलाओं ने भी अपनी-अपनी भाषा में प्रधानमंत्री जी को विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए धन्यवाद दिया। उधर, एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण देख रहे जिले के शहर के लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग, खासकर महिलाएं पीएम के साथ संवाद सुन काफी उत्साहित दिखीं। वहीं, सूचना विभाग की ओर से भी एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था कर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।

Leave a Comment