![Voice Reader](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
संभल –
यूपी के संभल में शादी के तीसरे दिन बाद ही नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ।दुल्हन के हाथों की अभी मेहंदी भी नहीं छूटी थी कि मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पति सहित 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
असमोली थाना क्षेत्र के ग्राम दुगावर का है जहां के सुशील कुमार की शादी जनपद मुरादाबाद के छजलेट क्षेत्र की प्रवेश कुमारी के साथ बीते 30 जून हुई थी। शादी के तीसरे दिन बाद ही नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में उपचार के दौरान मौत हो गई। उधर दुल्हन की मौत की खबर से कोहराम मच गया मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर जहर का इंजेक्शन देकर विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाया है। यही नहीं दहेज के लिए दुल्हन की हत्या का आरोप लगाते हुए असमोली थाने में आरोपी पति सास ससुर ननद और नंदोई सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और आगे की तफ्तीश में जुट गई है।