मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को चिट्ठी भेजकर ‘मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव’ का लक्ष्य हासिल करने में माँगा सहयोग

संभल –

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल जनपद के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को चिट्ठी भेजकर ‘मेरा गांव, कोरोना मुक्त गांव’ का लक्ष्य हासिल करने के लिए सहयोग मांगा है। सीएम योगी आदित्य नाथ की चिट्ठी मिलने के बाद ग्राम प्रधान गदगद है व मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को सम्बोधित चिट्ठी में में ग्राम प्रधानों से कोविड-19 टीकाकरण अभियान में तेजी लाने और निगरानी समितियों के जरिए संक्रमण पर अंकुश लगाने में मदद की अपील की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने ग्राम प्रधानों को भेजे गए पत्र में लिखा है ,कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करें तथा टीकाकरण के लिए प्रेरित कर शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए सहयोग करें। मुख्यमंत्री की पाती हाथों में आने पर प्रधानो की खुशी का इजहार करते हुए सीएम की हर बात मानने व कोविड-19 को समाप्त करने के लिए हरसंभव प्रयास करने का भरोसा दिया है।

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री का यह पत्र जिले के सभी ग्राम प्रधानों को व्यक्तिगत रुप से भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री के निर्देशन में कोविड-19 जांच और उपचार की व्यवस्थाओं को बढ़ाकर महामारी को काबू करने में कामयाबी हासिल की है।मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा कि ”प्रधानमंत्री के ‘मेरा गांव, कोरोना मुक्त गांव’ के लक्ष्य को हासिल करने के लिए ग्राम प्रधान का योगदान महत्वपूर्ण है। ग्राम प्रधान कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण के प्रति जन सामान्य को प्रेरित करें और उनकी शंकाओं का समाधान करते हुए टीकाकरण सुनिश्चित कराएं।निगरानी समितियों के माध्यम से जागरूक करे।

मुख्यमंत्री ने पत्र के माध्यम से ग्राम प्रधानों से कहा है कि वे निगरानी समितियों के जरिए कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षणों वाले बच्चों की पहचान कर उनके लिए विशेष औषधि किट वितरित कराएं। साथ ही जापानी इंसेफेलाइटिस, एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम और अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए गांवों में विशेष सफाई, स्वच्छता और फागिंग अभियान चलाएं। साथ ही शुद्ध पेयजल की जरूरत के बारे में लोगों को जागरूक करें। सी एम् की चिट्ठी मिलने पर जिले के ग्राम प्रधान खुश नजर आ रहे है । ग्राम प्रधानों ने “मेरा गांव कोरोना मुक्त मुहिम ,को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री को पूर्ण सहयोग का वादा किया है

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]