![Voice Reader](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश –
ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की गोरखपुर शाखा ने हज़रत ग़ौसे आज़म रहमतुल्लाह अलैह की याद में गोरखनाथ पुल, टाउनहॉल, दरगाह हज़रत तोता मैना शाह बाबा गोलघर, काली मंदिर, सुमेर सागर आदि जगहों पर 70 ज़रूरतमंदों को खाना खिलाया। चिलचिलाती गर्मी में पानी की बोतलें भी बांटी।
फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष समीर अली ने कहा कि मौजूदा हालात के पेशे नज़र सभी लोगों को ज़रूरतमंदों को खाना खिलाना चाहिए और दुआ लेनी चाहिए। जरूरतमंदों को खाना खिलाने व उनकी मदद करने से अल्लाह व रसूल राज़ी होंगे।
फाउंडेशन के जिला महासचिव हाफ़िज़ मोहम्मद अमन ने कहा कि फाउंडेशन दीनी व दुनियावी ख़िदमात में अहम रोल अदा कर रहा है। दुआ है कि देश में भाईचारे और मोहब्बत की फिज़ा कायम रहे।
खाना व पानी बांटने में मोहम्मद फ़ैज़, हाफ़िज़ मो. शारिक, मो. ज़ैद, रियाज़ अहमद, सैफ अली अंसारी, मो. ज़ैद (चिंटू), अमान अहमद, मो. आरिफ आदि ने सहयोग किया।