गेहूं खरीद में ई-पॉस मशीन का संचालन कम होने को लेकर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

बलिया –

जिले के क्रय केंद्रों पर युद्ध स्तर पर चल रही गेहूं खरीद में ई-पॉस मशीन का संचालन कम होने को लेकर जिलाधिकारी अदिति सिंह ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में विपणन विभाग के अलावा गेहूं खरीद से जुड़ी एजेंसियों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया है कि गेहूं खरीद में ई-पॉस मशीन का प्रयोग करना सुनिश्चित करें। अगर कहीं मशीन खराब है तो उसे जल्द मरम्मत करा लिया जाए। कनेक्टिविटी की कहीं दिक्कत हो तो उसे भी जल्द ठीक करा लिया जाए।
जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम, डिप्टी आरएमओ व खरीद से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिया है कि छोटी मोटी सभी समस्याओं को दूर कराते हुए गेहूं खरीद में जनपद का जो लक्ष्य मिला है, उसे पूरा कराने में सहयोग प्रदान करें।

Leave a Comment