गाजीपुर –
गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के पटना गोपालपुर गांव में आज एक वृद्ध की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गयी।अपने खेत पर सोये 70 वर्षीय राजाराम की किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी।हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है क्योंकि फिलहाल घर राजाराम के वालों ने भी किसी पर संदेह नहीं व्यक्त किया है।हत्या की जानकारी मिलने पर एसपी डॉ ओमप्रकाश सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।