इटवा, सिद्धार्थ नगर, उत्तर प्रदेश –
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन इटवा तहसील इकाई के पत्रकारों की एक आवश्यक बैठक बलुआ स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमे कई महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा की गई और संगठन की मजबूती के साथ साथ साथियो को आश्वस्त किया गया कि पत्रकार हित मे हमारी संस्था सदैव तत्पर है। किसी पत्रकार साथी के साथ कोई अप्रिय घटना होने पर हम लोग एक जुट होकर लडाई लडेंगे,और 16 मई को बेवा (डुमरियागंज) में जो घटना हुई वह बेहद अफसोसजनक है और बहुत गलत हुआ और सभी पत्रकार साथियों ने एक स्वर में कहा कि इस बेवा वाली घटना का उच्चस्तरीय जांच आवश्यक है। जिससे दोषी के खिलाफ कार्यवाही हो और पीड़ित को न्याय मिल सके। साथ साथ आने वाले समय में पत्रकारों का मनोबल गिरने ना पाए।
बैठक में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के इटवा तहसील अध्यक्ष डा०जंगबहादुर चौधरी, तहसील महासचिव नियामतुल्लाह, नसीम अहमद, राजेश श्रीवास्तव,जटाशंकर सोनी, अबरार अली, खान नासीर अहमद, अताउल्लाह सिद्दीकी, जहीर सिद्दीकी, सहित तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे।