बलिया –
विधायक (सिकन्दरपुर) संजय यादव ने शनिवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत समस्त राशन कार्डो पर वितरित किये जाने वाले 5 किग्रा प्रति यूनिट निःशुल्क खाद्यान्न के वितरण का शुभारम्भ नवानगर ब्लॉक कठौड़ा से किया। उन्होंने उचित दर विक्रेता सत्येन्द्र चौधरी की दुकान पर पात्र कार्डधारकों में खाद्यान्न का वितरण किया। इस दौरान कोविड प्रोटोकाल के तहत मास्क, साबुन व पानी से हाथ धुलवाकर सेनेटाईजर लगवाकर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए गोला बनाकर वितरण किया गया।
योजना के शुभारम्भ के समय दुकान पर उपस्थित श्रीमती बेचनी पत्नी हृदयानन्द सहित कुछ पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट तीन किग्रा गेहूँ व दो किग्रा चावल की दर से निःशुल्क खाद्यान्न दिया गया। इस दौरान एसडीएम अभय कुमार सिंह, क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक दुर्गानन्द यादव व अन्य ग्रामवासी मौजूद थे।वहीं, विधायक (बेल्थरारोड) धनन्जय कन्नौजिया ने नगरा ब्लॉक के मालीपुर में गोस्वामी स्वयं सहायता समूह की दुकान पर वितरण किया। उन्होंने शुभवंती देवी व सुनैना देवी सहित कुछ पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 3 किग्रा गेहूँ व 2 किग्रा चावल की दर से निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया। इस मौके पर क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक राहुल भारतीय व अन्य ग्रामवासी मौजूद थे।