बलिया –
सोमवार को हुई समीक्षा में खरीद की प्रगति ठीक नहीं मिलने पर जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ व एआर कोऑपरेटिव को चेतावनी निर्गत करने का आदेश दिया। यह भी कहा कि अगर अगले दो दिन में खरीद की प्रगति तेज नहीं हुई तो एआर कोऑपरेटिव को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी कर दी जाए। उन्होंने कहा कि खरीद के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सब गंभीर हो जाए, क्योकि डेढ़ महीने बीत चुके हैं और अब कुछ दिन ही बाकी हैं। स्पष्ट कहा कि लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो कार्रवाई जरूर होगी। इसलिए खरीद से जुड़े सभी अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा कर लें।