विधायक ने अपने कमाई से स्वास्थ्य विभाग को दिया 40 मेगा ऑक्सीजन युक्त सिलेंडर

बलिया –

बलिया में ऑक्सीजन की हाहाकार और अनिगनत मौतों के बाद अब विपक्ष में रहने वाले दिग्गज नेताओं ने जनपद में ऑक्सीजन को लेकर स्वास्थ्य विभाग में बिगड़ी व्यस्था को दुरुस्त करने का कमान संभाल लिया है। “वाह बिधायक जी वाह ” यह खूबसूरत शब्द सत्ता में बैठे उन विधायको , मंत्रियों और सांसदों के लिए नही बल्कि विपक्ष में बैठे रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के लिए है जिसका एक योगदान बलिया में ऑक्सीजन के अभाव में तिल-तिल मर रहे लोगो के बीच वरदान बन गया।

उत्तर प्रदेश के बलिया में ऑक्सीजन के अभाव में मौतों की चीख पर बसपा के विधायक ने मरहम लगाने का काम किया है। वो भी अपनी विधायक निधि से नही बल्कि खून-पसीने की कमाई से देश के कोने कोने से ब्लैक में 40 ऑक्सीजन के मेगा सिलेंडर जिला प्रशासन सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रसड़ा को मुफ्त में सौंपा तो स्वास्थ्य महकमे के चेहरे खिल उठे। बलिया सीएमओ ने कहा इतनी भारी संख्या में सिलेंडर मिलने से ऑक्सीजन के अभाव में मौत नही होगी। बसपा विधायक ने कहा बाकी एमपी और एमएलए अपनी निधि से पैसे देने के वजाय सीधे जनता से जुड़े और इस भयावह स्थिति के राजनीति करना बंद करे।

कैमरे में कैद इन तस्वीरों को जरा गौर से देखिये, इन 46 केजी वाले ऑक्सीजन से भरी मेगा ऑक्सीजन सिलेंडर को जिसके लिए पूरे देश मे हाहाकार मचा है।वही बलिया के रसड़ा विधानसभा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह की माने तो मुह मांगे कीमत पर देश के कर्नाटक,केरल,दिल्ली, से मुह मांगी कीमत पर ब्लैक में 40 मेगा सिलेंडर अपनी पसीने की कमाई से खरीदकर सिर्फ अपने विधानसभा के लोगो के लिए नही बल्कि पूरे जनपद के लिए मुफ्त में जिला प्रशासन को सुपुर्द किया है। तो वही विधायक निधि से करोड़ो देने वालो को नसीहत देते हुए कहा कि निधि 3 महीने में सिलेंडर खरीदेगी लेकिन जनता को तत्काल इसकी जरूरत है।

ऑक्सीजन सिलेंडर के अभाव में बेबस,लाचार, दिखने वाला स्वास्थ्य महकमे के चेहरे पर मुस्कान नजर आई है। सीएमओं ने कहा आज बसपा के विधायक ने 40 सिलेंडर स्वास्थ्य विभाग को सौंपा जिसे अब ऑक्सीजन के अभाव में मौतों का आंकड़ा काफी कम होगा। और मरीजो को काफी राहत मिलेगी।

Leave a Comment