बलिया –
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद कोविड मरीजों के उपचार हेतु एल-2 चिकित्सा इकाई बसंतपुर में ऑक्सीजन की व्यवस्था सिलिंडर तथा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के माध्यम से की गयी है। उन्होंने बताया कि जनपद मऊ से सिलिंडर रिफिल कराये जा रहे है। इस चिकित्सा इकाई में 33 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है, जबकि भर्ती मरीजों की संख्या 29 है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के द्वारा भी मरीजों को ऑक्सीजन दिया जा रहा है । इस प्रकार ऑक्सीजन आने में होने वाले विलम्ब के दौरान ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सपोर्ट करते है। सिलिंडर के माध्यम से समुचित ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकें, यह सुनिश्चित किया जा रहा है।