कोविड नियंत्रण में कोविड कंट्रोल रूम की अहम भूमिका

बलिया –

कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में हर कोई पूरी तन्मयता के साथ लगा हुआ है। अस्पतालों में चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मी तो लगे ही हैं, इनके साथ-साथ इन्टीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर की भी भूमिका कम नहीं है। सीडीओ प्रवीण वर्मा के मुताबिक, होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों के स्वास्थ्य पर निगरानी इसी कंट्रोल रूम से फोन के जरिए की जा रही है। सभी मरीजों से हर रोज फीडबैक लेकर उस हिसाब से उनको चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने का प्रयास कंट्रोल रूप में लगे माध्यमिक व बेसिक शिक्षा के कर्मचारी कर रहे हैं। इसमें डीआईओएस बृजेश मिश्र के नेतृत्व में प्रमोद श्रीवास्तव, संजय पांडेय, अनिल गुप्ता, ज्योति प्रकाश, संध्या, सबनम, अर्चना पांडेय, स्वाति सिंह व शेफाली व अन्य कर्मी लगे हुए हैं। कोविड कंट्रोल रूम के नंबर 05498220827, 05498221856, 05498223918 व 9454417979 पर आने वाले फोन पर भी जरूरी सलाह व सहायता की जाती है। सीडीओ लगातार इस कोविड कंट्रोल रूम के कार्यों की मॉनिटरिंग के दौरान इनके कार्यों की सराहना भी की है।

इस तरह कर रहे मरीजों की निगरानी

इन्टीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में माध्यमि​क शिक्षा व बेसिक शिक्षा के कर्मचारी लगाए गए हैं। सबसे पहले हर रोज सुबह कोविड पॉजिटिव मरीजों की सूची दे दी जाती है। फिर वहां दर्जन भर लोग लगातार फोन मिलाकर मरीजों से स्वास्थ्य सम्बन्धी फी​डबैक लेते हैं। उसे प्रोफार्मा में भरते भी हैं। अगर किसी मरीज को कोई दिक्कत होती है तो उनकी सूची बनाई जाती है। उनसे कंट्रोल सेंंटर में ही ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से बात कराई जाती है। डॉक्टर की सलाह के बाद अधिकांश को रा​हत भी मिल जाती है। हालांकि, जरूरत के हिसाब से मरीज को अस्पताल जाने की भी सलाह दी जाती है। इस तरह हर एक मरीज के स्वास्थ्य पर नजर कंट्रोल सेंटर के जरिए रखी जा रही है।

Leave a Comment