रोजाना करीब दो हजार संग अब तक हुई कुल 21569 कॉलिंग

बलिया –

होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों के स्वास्थ्य पर निगरानी के लिए कंट्रोल सेंटर से 13 अप्रैल से कॉलिंग की जा रही है। अब तक 21869 कॉलिंग की जा चुकी है। यानि, इतने मरीजों से बात कर उनसे फीडबैक लिया जा चुका है। प्रतिदिन दो हजार के आसपास मरीजों से बात की जाती है। इसमें दो प्रकार से फीडबैक लिया जाता है। पहला, दवा की उपलब्धता सम्बन्धी जानकारी ली जाती है और दूसरा, थर्मामीटर व आॅक्सीमीटर की उपलब्धता व आॅक्सीजन लेवल के बारे में पूछा जाता है।

Leave a Comment