हाटा , कुशीनगर –
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा की आरआरटीम एक व दो ने आज कुल 72 कोविड मरीजों के स्वास्थ्य का जायजा लिया जिसमें कुछ दूसरे जनपदों में अपने को होम आइसोलेशन में तथा कुछ इसी ब्लाक के निवासी अपने घरों में आइसोलेट है और सभी खुद को स्वस्थ्य बताये है।
टीम द्वारा क्षेत्र के नगरपालिका वार्डो व गांव बन्धु टोला,नरकटिया बाजार,पटनी,पगरा,पिपरही भड़कुलवा,चकनरायपुर ,आहिरौली बाजार ,नकहनी,गौनर,मुजहना दास सहित दर्जनों गांव में भ्रमण कर मरीजों को दवा देकर उनके सम्पर्क में आये व्यक्तियों की एंटीजेन टेस्ट किया जो सभी नेगेटिव पाये गये।
फील्ड भ्रमण के दौरान उपस्थित लोगों को आरआरटीम के सदस्य वरिष्ठक्षयरोग पर्ववेक्षक डॉ आशुतोष मिश्र ने बताया कि कोरोना को लेकर घबराये नही अपितु सतर्क रहें सभी आप इससे बच सकते है। उन्होंने कहा कि घर के सभी सदस्य कोविड नियमो का पालन करे एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाये व मास्क घर मे भी पहने। गर्म पानी का सेवन करे तथा विटामिन सी प्रचुर मात्रा में ले। बुखार,खांसी,जुकाम व सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत सरकारी अस्पताल पर सम्पर्क करें। फील्ड में सैंपलिंग का कार्य एल ए सतीश सिंह व एल टी विवेकानंद मिश्र द्वारा किया गया तो वही सीएचसी पर एल टी लाल साहब सिंह,विजयकृष्ण द्विवेदी, राजकुमार चौधरी ने किया।
इस दौरान डॉ अनिता,डॉ अलीमुल्लाह, डॉ विनय शाही,डॉ मैनुद्दीन अंसारी,लखीचंद, एसटीएस राजीव राय, रिंका पटेल,बबिता आदि मौजूद रहे तो वही रिपोर्टिंग का कार्य बीपीएम राहुल श्रीवास्तव,मिन्ता सिंह आदि ने किया।