बलिया –
कोविड अस्पताल एल-2 बसन्तपुर, एल-1 टकरसन व एल-1 फेफना पर निर्बाध रूप से 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति कराने के लिए विद्युत विभाग की टीम निरंतर क्रियाशील है।
कोविड हास्पीटल बसन्तपुर में अनवरत् 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति के दृश्टिगत तत्काल कार्यवाही करते हुए 5 मई को 25 केवीए वितरण परिवर्तक के स्थान पर क्षमता वृद्धि कर, 63 केवीए के नए वितरण परिवर्तक की स्थापना श्री विजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा करा दी गई है, जिससे कोविड हास्पीटल बसन्तपुर में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से कराने के साथ-साथ हास्पीटल में स्थापित चिकित्सकीय उपकरणों का संचालन सुगमतापूर्वक कराया जा सके।
एल-2 व एल-1 अस्पतालों से जुड़े विद्युत उपकेन्द्रों एवं अच्छादित क्षेत्रों में तीन पालियों में निविदा कार्मिकों की टीम बनाकर तैनाती की गई है, ताकि विद्युत व्यवधान की स्थिति में तत्काल आपूर्ति बहाल कराया जा सके। अधीक्षण अभियन्ता एस श्रीवास्तव के निर्देश पर 4 मई को उप खण्ड अधिकारी विद्युत वितरण उपखण्ड प्रथम नगर मिथिलेश कुमार व सिविल लाइन जेई विजय श्रीवास्तव ने कोविड अस्पताल बसन्तपुर के लिए स्थापित 25 केवीए वितरण परिवर्तक का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान दौरान उक्त परिवर्तक अधिभारित पाया गया।