मुंगेर, बिहार –
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार प्रदेश कमेटी आज अखबार के संपादक रहे सह सीनियर जर्नलिस्ट सत्य प्रकाश असीम एवं दैनिक भास्कर लखीसराय के ब्यूरो चीफ विनोद कुमार वर्मा के आकस्मिक निधन से बिहार के पत्रकार मर्माहत है।
दोनों पत्रकारों की निधन की खबर सुनकर बिहार इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन हतप्रभ है और मीडिया गर्मियों में शौक व्याप्त है। निधन की खबर सुनने के बाद एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों ने व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक तथा ट्विटर के माध्यम से दिवंगत पत्रकार सत्य प्रकाश असीम एवं विनोद वर्मा के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से उनके परिवार को संकट की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बिहार प्रदेश कमेटी के उपाध्यक्ष रंजीत कुमार विद्यार्थी ने कहा कि आज अखबार के संपादक रहे सह पत्रकार सत्य प्रकाश असीम तथा दैनिक भास्कर लखीसराय के ब्यूरो चीफ विनोद वर्मा के निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति पहुंची है। दोनों पत्रकारों के निधन से हम सभी मीडिया कर्मी मर्माहत हैं। ईश्वर दिवंगत दोनों पत्रकार के परिजनों को संकट की इस घड़ी में साहस प्रदान करें।
बिहार प्रदेश सचिव सुनील गुप्ता ने कहा कि विनोद कुमार वर्मा शान्ति स्नेह और सद्भाव के उत्प्रेरक थे। श्री गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल के दौरान हम सभी मीडिया साथियों ने कई वरिष्ठ पत्रकारों को खो चुके हैं। जिसकी भरपाई लंबे समय तक दिखाई नहीं पड़ रही है। प्रदेश महासचिव कुणाल अमृतराज ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान हम सभी मीडिया कर्मी भीषण संकट से गुजर रहे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ शशिकांत सुमन ने कहा कि दोनों दिवंगत पत्रकार की कमी मीडिया कर्मियों को लंबे समय तक चलती रहेगी। एसोसिएशन के मुंगेर जिलाध्यक्ष लालमोहन महाराज ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सत्य प्रकाश असीम तथा विनोद वर्मा काफी मिलनसार व्यक्ति थे कोरोना महामारी ने पत्रकारिता जगत के हस्ती को अपने आगोश में ले लिया। ईश्वर से प्रार्थना है कि मृत आत्मा को शांति प्रदान करें।
सत्य प्रकाश असीम तथा विनोद वर्मा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में पत्रकार संतोष सहाय, इम्तियाज आलम, मो. सैफ अली, शिव शंकर सिंह, संजय प्रसाद सिंह, संतोष कुमार, राजेश ठाकुर, मनीष राजहंस, रमन कुमार, विकास कुमार सहित अन्य शामिल हैं।