फर्रुखाबाद –
त्रिस्तरीय पंचायत के चौथे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना ।
जनपद के 7 ब्लाकों के 908 मतदान केंद्रों के 1964 बूंथो पर चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां की जा रही है रवाना ।
जिले में चौथे चरण में कल 29 अप्रैल को होना है मतदान ।
अफरा तफरी के माहौल में अपने अपने मतदान केन्द्रों के लिए चुनाव सामग्री लेने की मची होड़ ।
जिले सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के लिए भारी मात्रा में पुलिस, PAC व RPF को लगाया ।
जिसमें सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थानीय व गैर जनपदों से आयी पुलिस फोर्स के साथ RPF व पीएसी की गई है तैनाती ।
पोलिंग बूथों पर सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगा मतदान ।
फर्रुखाबाद जनपद के 7 ब्लॉक केंद्रों का मामला ।