बलिया –
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आचार संहिता व कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन कराने के प्रति पुलिस पुलिस गंभीर है। रसड़ा क्षेत्र में इसका उल्लंघन पाए जाने पर रसड़ा कोतवाली में 6 मुकदमे दर्ज हुए। इसमें 9 को गिरफ्तार करने के साथ छह वाहन सीज कर दिए गए। यह कार्रवाई उन पर हुई, जो अपने वाहनों पर बिना अनुमति के लाउडस्पीकर, झंडा, स्टीकर, बैनर लगा कर तेज आवाज में प्रचार कर रहे थे। साथ ही मास्क नहीं लगाए थे और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे थे। जिनके गिरफ्तारी हुई, उनमें विनोद गोड़ निवासी चिलकहर, धनन्जय सिंह चौहान व सर्वेश कुमार निवासी कटियारी नदौली, आरिफ अली निवासी नवापुरा, विकास प्रताप सिंह निवासी गालीपुर, थाना सरायलखंसी, मऊ, अन्नु यादव निवासी नागपुर, प्रशान्त कुमार निवासी कैलीपाली, अनुराग कुमार किंकर निवासी देवसलपुर व गोलू कुमार निवासी सहबाजपुर शामिल है।