छ्त पर सो रही युवती की बुरजी में मिली लाश मचा हड़कम्प

बदायूं –

यूपी के बदायूं में युवती की संदिग्धावस्था में हुई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज जांच में जुटी है ।

जनपद बदायूँ के थाना कोतवाली उझॉनी क्षेत्र के ग्राम बरसुआ का है जहां युवती का शव भूसे की बुरजी में मिली है।शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका की माँ का कहना है कि किसी ने हमारी बेटी को मार कर बुरजी मे भूसे में लाश दबा दी हैं। बरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और जांच में जुटी है ।

Leave a Comment