बलिया ने ट्रेनिंग से अनुपस्थित कर्मियों के लिए आज रहा अंतिम अवसर

बलिया –

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लगाए गए जिन कार्मिकों ने अब तक प्रशिक्षण में भाग नहीं लिया है, उनके लिए आज (19 अप्रैल) अंतिम अवसर है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मंडी समिति तिखमपुर में पूर्व निर्धारित शेड में आकर प्रशिक्षण प्राप्त कर लें, अन्यथा उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई कर दी जाएगी। उधर, प्रशिक्षण के चौथे दिन भी 119 कर्मी अनुपस्थित रहे। चौथे दिन 3414 कार्मिकों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया था, जिनके साथ पहले के दिनों में अनुपस्थित रहे 42 कर्मियों ने भी प्रतिभाग किया। सभी कार्मिकों को पोलिंग पार्टी रवानगी से लेकर चुनाव तक की निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी विकेश कुमार, राजकीय इंटर कॉलेज चितबड़ागांव के प्रधानाचार्य अतुल तिवारी आदि ने जरूरी बातें समझाई।

Leave a Comment