सार्वजनिक स्थल पर पोस्टर चिपकाने पर 4 पर हुवा मुकदमा

बलिया –

प्राइमरी पाठशाला, रोहुआ व प्राइमरी पाठशाला, बिगही पर पोस्टर चिपकाते हुए मिलने पर कुल चार लोगों पर बांसडीह पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। सरकारी भवनों की दीवाल पर प्रचार सामग्री चिपकाकर सरकारी भवनों को खराब करने व धारा 144 के प्रभावी होते हुए भी लाभ के आशय से आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है। बांसडीह रोड एसओ आरएस नागर ने भ्रमण के दौरान पोस्टर चिपकाते हुए मिलने पर लखन यादव व सुनीता यादव निवासी निरुपुर तथा सुभाष कुमार व निर्मला देवी पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment