इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पत्रकारों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्यपाल को सौपा ज्ञापन

पटना, बिहार –

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार इकाई के प्रदेश महासचिव सनोवर खान एवं मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों की स्वास्थ्य व सुरक्षा की मांग के लिए, उनके हेल्थ इंश्योरेंस एवं पारिवारिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पत्रकारों का एक शिष्टमंडल महामहिम राज्यपाल बिहार को ज्ञापन सौंपा।
श्री मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इस वैश्विक कोरोना महामारी के समय पत्रकार अपने जान को जोखिम में डालकर समाचार संकलन के लिए अनेक अस्पतालों का दौरा करते हैं। पत्रकार उस समय अनेक कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आते हैं।

प्रदेश महासचिव सनोवर खान ने कहा कि कई पत्रकार रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेन में आ जा रही यात्रियों के संपर्क में रहते है। जहां बहुत अधिक मात्रा में पॉजिटिव केस मिल रही हैं जिससे पत्रकारो को भी पॉजिटिव होने का डर लगा रहता है। इस परिस्थिति में उनके स्वास्थ्य और उनके आश्रितों की देखभाल के लिए विशेष व्यवस्था के तहत बिहार के महामहिम एवं मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार से स्वास्थ्य सुरक्षा की मांग किया गया है साथ ही कोरोना योद्धा पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड, हेल्थ इंश्योरेंस एवं उनके आश्रितों को सुविधा मुहैया कराने की भी मांग की गई है। जिससे स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्भीकतापूर्वक लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार को समाचार संकलन करने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो बहुत सारे हमारे मीडिया कर्मी, यूट्यूब एवं दैनिक ,सप्ताहिक, मासिक पत्र-पत्रिका के लिए भी क्षेत्र में काम करते रहते हैं उनको भी यह सुविधा मिलना चाहिए ताकि उनके आश्रितों को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो। पत्रकार एवं उनके आश्रितों का सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में इलाज सुनिश्चित कर शीघ्र ही इसका अनुपालन कराया जाए क्योंकि पत्रकार देश के लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। चाहे वह किसी भी श्रेणी में आते हो।

इस शिष्टमंडल में प्रदेश महासचिव सनोबर खान व मनोज कुमार सिंह, नसीम रब्बानी, अनुपम कुमार, नरेंद्र कुमार सिंह, राजा कुमार पुट्टू, सुजीत कुमार सराफत खान, मोहम्मद मोख्तार आदि पत्रकार गण उपस्थित रहें।

Leave a Comment