2000 के पार बलिया में करोना के एक्टिव मामले ,आज मिले नए मरीजों ने तोड़ा रिकॉर्ड

सनी कुमार / बलिया –

आखिरकार वही हुआ जिसका डर था शासन के आदेशानुसार कोरोना के प्रकोप को देखते हुए रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक का निषेधाज्ञा लागू किया था। कल बीती शाम निषेधाज्ञा में परिवर्तन कर लगभग 1 घंटे का बदलाव किया गया जिसे रात्रि 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर दिया गया। दरअसल यह बदलाव उन जनपदों के लिए था जहां कोरोना संक्रमितों के मामले दो हजार या उससे अधिक हो गए हैं आज बलिया कोरोना हेल्थ बुलेटिन में कोरोना विस्फोट हुआ और मामला 2000 के पार चला गया। दरअसल आजा बुलेटिन में 459 नए मरीजों की पुष्टि हुई है इसी के साथ बलिया में कुल एक्टिव मामले 2137 हो चुका है।जिसके बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट मूड पर है।

Leave a Comment