बलिया –
पशुपालन विभाग द्वारा सोमवार को विकास खंड बेरूआरबारी के साहोडीह, मुरलीछपरा के चॉददियर व रसड़ा के पटना में पं दीन दयाल उपाध्याय पशु अरोग्य शिविर/मेला का आयोजन किया गया। मेले में कुल मिलाकर 1576 पशुओं का निःशुल्क उपचार (बड़े पशु 589 एवं छोटे पशु 987), 168 पशुजों के बांझपन की समस्या का निवारण तथा 18 पशुओं में लघु शल्य चिकित्सा जिला मुख्यालय से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने किया। टीम में डॉ संजीव कुमार, डा मनोज कुमार राय, डा जेपी नारायण, डॉ अग्रेश सिंह यादव थे। मेला पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में डिप्टी सीवीओ डा शिवकुमार बैस, डॉ संजय श्रीवास्तव, डा नरेन्द्र प्रताप सिंह रहे। इसके अलावा विषय विशेषज्ञ डॉक्टरों ने संचारी रोग नियन्त्रण अभियान माह के तहत पशुओं को स्वस्थ रखने के सम्बन्ध में जागरूक भी किया। आरोग्य मेला में महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा, सम्मान एवं स्वायलम्बल के लिए संचालित मिशन शक्ति के अन्तर्गत 41 महिलाओं को पशुपालन के विभिन्न आयामों से सम्बन्धित ट्रेनिंग भी दी गयी। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य यही है कि महिलाएं पशुपालन से सम्बन्धित व्यवसाय अपनाकर स्वावलम्बी बन सकें।