एसपी क्राइम ने डायल 112 पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ की बैठक दिया आवश्यक दिशा निर्देश

गोरखपुर –

पुलिस अधीक्षक अपराध डॉक्टर एमपी सिंह सुबह कंट्रोल रूम व डायल 112 कार्यालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध डॉक्टर एमपी सिंह कार्यालय की साफ-सफाई व्यवस्था को देखकर नाराजगी जताते हुए कहा कि कार्यालय बाहर से और अंदर से भी व्यवस्थित तरीके से दिखना चाहिए। कार्यालय के बाहर लटक रहे तारों को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गेट पर टूटे सीसी को देखकर नाराजगी व्यक्त की इसे मरम्मत कराई जाए और रंग रोगन कर इसे बेहतर बनाएं रखें जिससे कार्यालय पर पहुंचने पर आपको अच्छा महसूस हो और कार्य को आप दुगनी गति से करें। निरीक्षण के बाद उन्होंने डायल 112 के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक करके निर्देशित किया कि डायल 112 के पुलिसकर्मियों की सड़क पर आमद रहे जिससे आम जनता में सुरक्षा का एहसास होता है। पुलिसकर्मी सड़क गली मोहल्ले तिराहे पर अपनी आमद का एहसास लोगों को कराते रहें। हर छोटी बड़ी घटना पर त्वरित रेस्पॉन्स दे। मौके पर पहुंचे जिससे बड़ी घटना होने से पूर्व से रोका जा सके । डायल 112 के कमांड 24 घंटे अपनी प्रगति की रिपोर्ट विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप पर अपने कार्य की प्रगति भी भेजते रहें जिससे उनके द्वारा अच्छे कार्यों की सराहना की जा सके । कहीं कमी हो तो उसे सुधार करने का भी निर्देश दिया जा सके। बरहाल पुलिस अधीक्षक अपराध की सक्रियता इस बात का एहसास कराती है कि वह आम जनमानस के बीच अपनी मौजूदगी का भी एहसास कराते हैं कि पुलिसकर्मी जब सड़क पर मौजूद रहेगे तो लोगों को सुरक्षा का एहसास होगा।

Leave a Comment