चलती बाइक पर हाईटेंशन तार गिरने से हुई तीन दोस्तो की मौत

बलिया –

बैरिया थाना क्षेत्र के लालझरी देवी इंटरमीडिएट कॉलेज के पास बुधवार को अचानक हाईटेंशन तार टूटकर बाइक पर गिर गया। हादसे में तीन युवक बुरी तरह झुलस गए वही मौके पर तीनों की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

सूत्रों की माने तो दलजीत टोला निवासी अनूप सिंह (20) पुत्र सुनील सिंह का जन्मदिन आज था, लिहाजा अनुज अपने मित्र सोनू गुप्ता (18) पुत्र महेंद्र गुप्ता तथा छोटू सिंह (18) पुत्र भुटेली सिंह के साथ बैरिया बाजार में केक खरीदने आया था। तीनों साथी केक खरीद कर घर लौट रहे थे। अभी व लालझरी देवी इंटर कॉलेज के पास पहुंचे ही थे कि अचानक इन पर हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया। करंट की चपेट में आने से तीनों युवक बाइक समेत नीचे गिर गए और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]