लखीसराय, बिहार –
लखीसराय जिला मुख्यालय के नया बाजार स्थित शिव काॅलोनी वार्ड नं 24 मे इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन लखीसराय जिला इकाई की संगठनात्मक बैठक किया गया।
जिसमें लखीसराय ईकाई के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में बैठक किया गया। बैठक में आपसी समन्वय स्थापित करने पर विचार किया गया। संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कई निर्णय लिया गया।
जिसमें पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, पत्रकारों को असाध्य रोग होने पर संगठन एवं जिला प्रशासन से आर्थिक सहयोग देने, पत्रकारों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के खिलाफ संगठन आवाज बुलंद करने,पत्रकारों को बिहार राज्य से प्रमाणित प्रेस कार्ड निर्गत करने ,पत्रकारों के लिए बनाए गए प्रेस क्लब मुहैया कराने को लेकर बैठक में चर्चा की गई।
इस बैठक में सोमवार को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन लखीसराय ईकाई द्वारा लखीसराय डीएम को विभिन्न मुद्दों पर एक मांग पत्र सौंपा जाएगा।
इस मौके पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सम्राट ने कहा कि
पत्रकारों पर आये दिन हमले व उनकी हत्याएं हो रही है बिहार सरकार जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करे, ताकि किसी की भी पत्रकार उत्पीड़न करने की हिम्मत ना हो।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है l एसोसिएशन सम्पूर्ण बिहार में वृहद सदस्यता अभियान चलाकर पत्रकारों को संगठन से जोड़गी।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री विश्वनाथ गुप्ता, जिला महासचिव राजेश कुमार वर्मा, संयुक्त सचिव अमलेश पाण्डेय, विनय कुमार, चांद किशोर यादव,कुमार हिमांशु, चंदन कुमार, अजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे।