मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षान्‍त समारोह में प्राथमिक विद्यालय के 30 छात्रों से मिलेंगी राज्यपाल महोदया

सेराज अहमद कुरैशी / गोरखपुर –

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) का पांचवां दीक्षांत समारोह मंगलवार को होगा। इस समारोह में कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल मौजूद रहेंगी। वह प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले 30 छात्रों से मुलाकात करेंगी। इसमें से 15 छात्र गांव के स्कूलों के हैं। कुलाधिपति पांच निराश्रित बच्चों से भी मुलाकात करेंगी।

दीक्षांत समारोह को भव्य बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय खुद पूरी प्रक्रिया की मानिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने दो दर्जन से अधिक शिक्षकों की टीम बना दी है। यह टीम राज्यपाल के सामने 30 स्कूली छात्रों को पेश करेगी। इसमें प्राथमिक विद्यालय जंगल सिकरी और सेंट जोसेफ खोराबार के 10-10 छात्र शामिल हैं। इसके अलावा विवि द्वारा गोद लिए गए रामलखना गांव के पांच व पांच निराश्रित छात्रों को भी इसमें शामिल किया गया है। विवि के शिक्षक पांच निराश्रित छात्रों को गोद भी लेंगे। इन छात्रों के पढ़ाई व रहन-सहन का खर्च विवि के शिक्षक व कर्मचारी वहन करेंगे। इन छात्रों को शिक्षक कैंपस भी दिखाएंगे। इन छात्रों को कुलाधिपति गिफ्ट के तौर पर फल व मेवे की टोकरी, महापुरुषों की प्रेरक कहानियों वाली किताबें, बैग और किट गिफ्ट में देंगी।

Leave a Comment