बलिया : जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने संयुक्त व्यापार मंडल,बलिया द्वारा अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के विरूद्ध की गयी शिकायत की जांच के लिए नगर मजिस्ट्रेट, बलिया को नामित कर निर्देशित किया है कि तीन सप्ताह के अन्दर उभय पक्षों से साक्ष्य/सबूत लेकर सुनवाई कर अपनी जांच आख्या उनके समक्ष प्रस्तुत करें। यह जानकारी मुख्य राजस्व अधिकारी श्री त्रिभुवन ने दी।